Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर 55 प्रतिशत पड़े वोट

बिहार में तीसरे चरण में पांच लोकसभा सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर 55 प्रतिशत पड़े वोट
X

पटना। बिहार की 40 में से तीसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच कराये जा रहे मतदान के दौरान 5 बजे तक करीब 54.95 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि दोपहर बारह बजे तक अररिया में सर्वाधिक 30.71 प्रतिशत वोट पड़े हैं । वहीं, खगड़िया में मतदान की रफ्तार सबसे कम रही। यहां अभी तक 23 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है जबकि सुपौल में 28.50 प्रतिशत, मधेपुरा में 25 प्रतिशत और झंझारपुर में 23.75 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

इस बीच अररिया संसदीय क्षेत्र के नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 151, 152 और 153 पर कुछ मतदाताओं ने शिकायत की कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में किसी भी बटन को दबाने पर केवल एक ही सिंबल पर वोटिंग हो रही है। इससे बूथ पर मौजूद दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। ऐसे में मामले को नियंत्रित करने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्की लाठीचार्ज करनी पड़ी। हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

अररिया लोकसभा क्षेत्र के फाॅरबिसगंज थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 11 पर वोट डालकर लौट रहे एक मतदाता की वज्रपात से मौत हो गयी। मृतक ध्रुव मंडल पिपराघाट गांव का निवासी था। वहीं, झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में भरहर गांव के मतदान केंद्र संख्या 195 के मतदाताओं ने सड़क की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। हालांकि इसके अलावा कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि इन पांच संसदीय क्षेत्रों में तीसरे चरण के मतदान में 89 लाख नौ हजार 263 मतदाता 9076 मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें 46 लाख 55 हजार 306 पुरुष और 42 लाख 44 हजार 284 महिला, 225 थर्ड जेंडर और 9448 सेवा मतदाता शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it