Begin typing your search above and press return to search.
बिहार: शराब तस्करों ने सैप जवान को रौंदा
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहा गांव के निकट शराब तस्करों ने स्पेशल आग्जिलरी पुलिस (सैप) के एक जवान को वाहन से रौंद कर मार डाला।

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहा गांव के निकट शराब तस्करों ने स्पेशल आग्जिलरी पुलिस (सैप) के एक जवान को वाहन से रौंद कर मार डाला।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि शराब तस्कर वाहन से शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे है। इसी आधार पर मधुआहा गांव के निकट गश्त कर रहे सैप जवानों ने एक संदिग्ध वाहन को रूकने का इशारा किया। वाहन सवार तस्कर रूकने की बजाए जवान दिनेश कुमार सिन्हा (51) को रौंदते हुए निकल गये । इस घटना में जवान की मौके पर ही मौत हो गयी ।
सूत्रों ने बताया कि मृतक जवान दिनेश नालंदा जिले के अस्थवा के मोहनपुर गांव के रहने वाले थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
Next Story


