बिहार : युवक का अपहरण
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र से अपराधियों ने आज एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया

बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र से अपराधियों ने आज एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भितहां गांव से लगे तिरहुत केनाल मुख्य नहर के निकट एक दुकान पर बैठकर चाय पी रहे क्रांति चौधरी ( 30) का वाहन सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया।
हालांकि इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने जब अपहरण का विरोध करना चाहा तो उन्हें हथियार का भय दिखाकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने युवक का अपहरण कर खिरियाघाट की ओर फरार हो गये। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
अपराधियों की संख्या चार थी जिनके पास अत्याधुनिक हथियार थे।
इस सिलसिले में बगही निमिया टोला निवासी युवक के पिता झगरू चौधरी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पुलिस अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।


