बिहार: भारी मात्रा में शराब बरामद , 4 तस्कर गिरफ्तार
बिहार में वैशाली, दरंभंगा और गया जिले से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है ।
पटना। बिहार में वैशाली, दरंभंगा और गया जिले से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है । हाजीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वैशाली जिले के भगवानपुर थाने की पुलिस ने आज सुबह महुआ- बेलसर मार्ग पर घेराबंदी कर एक पिकअप वैन से 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया ।
इस दौरान वैन पर सवार तस्कर फरार हो गये । बरामद शराब हरियाणा निर्मित है जिसे होली के मौके पर बिक्री के लिए लाया जा रहा था । दरभंगा से मिली सूचना के अनुसार उत्पाद विभाग की एक टीम ने सुबह में लहेरियासराय स्टेशन परिसर से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके थैले से 11 बोतल विदेशी शराब बरामद किया ।
उत्पाद अधीक्षक दिनबंधु ने यहां बताया कि इस दौरान तस्तर प्रभात कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है । बरामद शराब बंगाल निर्मित है । उन्होंने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझोल गांव से कल एक वाहन से विदेशी शराब की 22 बोतलें बरामद की गयी थी ।
गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सूचना पर सरकारी रेल पुलिस ने झारखंड के धनबाद से पटना आ रही गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में देर रात छापा मारकर 600 पाउच देशी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे कोडरमा से शराब लेकर आ रहे थे ।


