Begin typing your search above and press return to search.
‘निपाह वायरस’ को लेकर बिहार सरकार ने एडवाइजरी जारी की
‘निपाह वायरस’ से देश में मचे दहशत के बीच बिहार सरकार ने भी ‘निपाह वायरस’ को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

पटना। ‘निपाह वायरस’ से देश में मचे दहशत के बीच बिहार सरकार ने भी ‘निपाह वायरस’ को लेकर एडवाइजरी जारी की है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवायजरी में निपाह वायरस से बचाव के संबंध में बताया गया है।
एडवाइजरी में जानकारी दी गई है कि चमगादड़, सुअर जैसे जानवरों में फैलने वाला निपाह वायरस जानवरों से मनुष्यों में भी फैल सकता है। ऐसे भोजन का इस्तेमाल न किया जाए, जो किसी चमगादड़ या उसके मल से दूषित हुआ हो। केरल से आने वाले फलों को विशेष तौर पर धोकर खाने की सलाह दी गयी है। इसके अलावा केले, आम एवं खजूर को लेकर विशेष सर्तक रहने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि निपाह वायरस के खतरों से लोगो को आगाह करने के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही 'निपाह वायरस' को लेकर एडवायजरी जारी कर रखी है।
Next Story


