बिहार : कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक में पहुंचे गोहिल, योजना बनी
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है

पटना। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच, विपक्षी महागठबंधन में शामिल कांग्रेस बिहार प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बुधवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के बिहार प्रभारी राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल और वीरेंद्र राठौड़ भी उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को और तेज करने तथा आम लोगों तक कार्यकर्ताओं और नेताओं के पहुंचने पर जोर दिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के सभी सदस्य इस सदस्यता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तथा दो-दो सदस्य बतौर पर्यवेक्षक के रूप में प्रत्येक जिला में एक-एक सप्ताह गुजारेंगे। इस दौरान वे संबंधित जिले के सभी प्रखंडों में पहुंचकर आम लोगों से मुलाकात करेंगे तथा केंद्र और राज्य सरकार की कमियों को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे।
इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की नीतियों और प्रवासी मजदूरों को हो रही तकलीफों से अवगत कराया जाएगा। बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी जरूरतों की कमियों और लोगों को हो रही परेशानी की बातें भी ग्रामीणों तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है।
बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, तारिक अनवर, सदानंद सिंह, कांग्रेस के सचिव चंदन यादव, मीडिया कॉर्डिनेटर संजीव सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, शकील अहमद, विधायक ज्योति पासवान, युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार, सुजीत कुमार सिन्हा सहित 90 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।


