Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार: हत्या के शक में उग्र भीड़ ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, 15 लोग गिरफ्तार

बिहार में एकबार फिर के सानियत को शर्मसार करने वाले वाली एक घटना सामने आई है

बिहार: हत्या के शक में उग्र भीड़ ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, 15 लोग गिरफ्तार
X

नई दिल्ली। बिहार में एकबार फिर के इंसानियत को शर्मसार करने वाले वाली एक घटना सामने आई है। बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में एक युवक की हत्या में शामिल होने के संदेह में उग्र भीड़ ने एक महिला के कपड़े फाड़ दिये और उसे निर्वस्त्र करके घुमाया। इस दौरान उसकी पिटाई भी की गई।

उग्र भीड़ का तांडव ऐसा था कि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने भी कुछ नहीं किया। इस मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही पर पटना क्षेत्र के आईजी नैय्यर हसनैन खां ने सख्त कार्रवाई करते हुए बिहिया के एसएचओ सहित 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने आनन-फानन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल यह घटना 20 अगस्त बिहिया के रेलवे स्टेशन के पास की है। दरअसल रेलवे स्टेशन के पास 19 वर्षीय विमलेश कुमार नाम के युवक का शव बरामद हुआ था। विमलेश के नजदीकी लोगों ने बिहिया रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला पर हत्या का शक जताया था। इसके बाद ही सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए और ग्रामीणों ने स्थानीय बाजार में कई दुकानों और महिला के घर में आग लगा दी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it