बिहार के किसानों को 23 हजार करोड़ का ऋण दिया जाएगा: सुशील
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि इस वर्ष ग्रामीण विकास बैंकों के जरिये राज्य के किसानों को 22920 करोड़ रुपये का ऋण दिया जाएगा।

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि इस वर्ष ग्रामीण विकास बैंकों के जरिये राज्य के किसानों को 22920 करोड़ रुपये का ऋण दिया जाएगा।
मोदी ने यहां ग्रामीण बैंकों के अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद बताया कि इस वर्ष बिहार ग्रामीण बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के माध्यम से किसानों के बीच 22920 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों में शौचालय निर्माण के लिए स्वयं सहायता समूहों को प्रति इकाई 12 हजार रुपये और नियोजित शिक्षकों को वेतन के आधार पर डेढ़ से दो लाख रुपये व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
वित्त मंत्री मोदी ने किसानों से ससमय ऋण वापसी की अपील करते हुए कहा कि समय से ऋण वापस नहीं करने के कारण 90 प्रतिशत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से दिये जाने वाले तीन प्रतिशत और राज्य सरकार के एक प्रतिशत यानी कुल चार प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ नहीं मिल पाता है। इससे उन्हें 11 से 12 प्रतिशत तक ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।


