देश के लिए एसआईआर जरूरी, इससे चुनाव में आ रही पारदर्शिता : राजीव रंजन
चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में एसआईआर का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से राजनीति गलियारों में सियासत तेज हो गई है

देश के लिए जरूरी है एसआईआर, सही मतदाता की पहचान अहम : राजीव रंजन
- राजीव रंजन का दावा- बिहार में एसआईआर से लोकतंत्र मजबूत हुआ
- महागठबंधन के घोषणापत्र को बताया खोखला, जदयू ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियाँ
- बिहार में बदलाव की बुनियाद एसआईआर और विकास योजनाएं: जदयू
पटना। चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में एसआईआर का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से राजनीति गलियारों में सियासत तेज हो गई है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि एसआईआर से चुनाव में पारदर्शिता आती है।
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "बिहार में एसआईआर एक गहन और कठोर प्रक्रिया के बाद सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। मतदाताओं की सूची, जिस पर आगामी चुनाव आधारित होंगे, अब अंतिम रूप दे दी गई है, जिससे एक पूर्ण और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित हो गई है।"
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने देश के अन्य राज्यों में एसआईआर कराने का फैसला किया है। यह स्वागत योग्य फैसला है। इसका हर किसी को स्वागत करना चाहिए। सही मतदाता को सुनिश्चित करना देश के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए भी यह फैसला स्वागतयोग्य है।
महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "कोई भी खोखले वादों का इंतजार नहीं कर रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लोग असली बदलाव देख रहे हैं। राज्य सरकार ने 1 करोड़ नौकरियों को मंजूरी दी है और 1.21 करोड़ महिलाएं उद्यमी बन गई हैं और उनके बैंक खातों में 10,000 रुपए जमा हो गए हैं। बुनियादी ढांचे के विस्तार और हर घर तक बिजली पहुंचने के बाद इस तरह की खोखली घोषणाओं का क्या मतलब है?"
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार बिहार का कायाकल्प हो रहा है। आज लोग एनडीए सरकार के कामों से खुश हैं, हर कोई फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए वोट करने वाला है। विपक्ष के लोगों की सच्चाई जनता के सामने आ गई है।
राजीव रंजन ने कहा कि सरकार ने कई घोषणाएं जनता के पक्ष में की हैं, जिससे जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र का कोई मतलब ही नहीं बनता है, ये लोग बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं। हमारी सरकार लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है, जिससे बिहार की तरक्की हो रही है।


