Top
Begin typing your search above and press return to search.

आरजेडी नेता के बयान पर शायना एनसी का पलटवार, कहा- बिहार में गुंडाराज को बढ़ावा

शिवसेना नेता शायना एनसी ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के बयान पर पलटवार किया है

आरजेडी नेता के बयान पर शायना एनसी का पलटवार, कहा- बिहार में गुंडाराज को बढ़ावा
X

शिवसेना नेता शायना एनसी ने सुनील सिंह के बयान को बताया जंगलराज की राजनीति

  • बिहार चुनाव: आरजेडी नेता की चेतावनी पर शायना एनसी का हमला, कहा जनता ने नकारा
  • ‘नेपाल-बांग्लादेश’ बयान पर विवाद, शायना एनसी बोलीं- जनता प्रगति चाहती है, अराजकता नहीं
  • शिवसेना नेता का दावा: एनडीए की जीत तय, आरजेडी और कांग्रेस को जनता ने रिजेक्ट किया

मुंबई। शिवसेना नेता शायना एनसी ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के बयान पर पलटवार किया है। सुनील सिंह ने बिहार में नेपाल, बांग्लादेश जैसे हालात बनने की बात कही थी। शायना एनसी ने कहा कि वे बिहार में गुंडाराज को बढ़ावा देते हैं।

शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा कि बिहार की जनता ने उनको नकारा है। जनता प्रगति की राजनीति चाहती है, और जो लोग लूटमार, जंगलराज, डकैती, और लुटेरे हैं, वो ऐसे बयान न दें तो बेहतर होगा।

आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि अगर चुनाव में धांधली हुई तो बिहार को नेपाल और बांग्लादेश बना देंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया हाउस के ऊपर दबाव बनाकर केवल वैसे लोग जो लाइन में लगे हुए थे उनके मस्तिष्क को प्रभावित किया गया। वैसे रिटर्निंग अफसर को जो गलत तरीके से अपना पोस्टिंग पाया है।

वहीं, शिवसेना के चिह्न को लेकर शाइना एनसी ने कहा कि चूंकि मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए मैं ज्‍यादा कुछ नहीं कहूंगी, लेकिन हमें उम्मीद है कि 21 जनवरी को धनुष-बाण का चुनाव चिह्न सिर्फ एकनाथ शिंदे और शिवसेना को ही मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दो-तिहाई सदस्यों ने आगे आकर हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को स्वीकार किया था, जो एक ऐतिहासिक फैसला था। उसके बाद, हमने विधानसभा चुनावों में भी ऐतिहासिक जीत देखी। स्‍वाभाविक रूप से जनता और कार्यकर्ता का आशीर्वाद एकनाथ शिंदे के साथ है।

शिवसेना नेता शायना एनसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर तंज किया। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति में कोई रुचि नहीं है। उन्‍हें सिर्फ विदेश के दौरे पसंद हैं। इस दौरान वह भारत को अपमानित करने का काम करते हैं, यही उनकी रणनीति रही है, इसलिए जनता ने उनको नकारा है। हम विश्‍वास के साथ कह सकते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत तय है। राहुल गांधी आठ माह बाद दोबारा से वोट चोरी का आरोप लगाएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it