Top
Begin typing your search above and press return to search.

केशव प्रसाद मौर्य का दावा- बिहार की जनता तेजस्वी को सत्ता नहीं सौंपेगी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए 2010 वाली सफलता को 2025 भी दोहराएगा

केशव प्रसाद मौर्य का दावा- बिहार की जनता तेजस्वी को सत्ता नहीं सौंपेगी
X

बिहार चुनाव में एनडीए की वापसी तय : यूपी डिप्टी सीएम का बयान

  • तेजस्वी पर हमला, जंगलराज की चेतावनी- केशव मौर्य ने साधा निशाना
  • 2025 में फिर दोहराएंगे 2010 की जीत: एनडीए के पक्ष में माहौल
  • एसआईआर पर मौर्य का समर्थन, बोले- फर्जी वोटरों की सफाई जरूरी

पटना। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए 2010 वाली सफलता को 2025 भी दोहराएगा। माहौल साफतौर पर एनडीए के पक्ष में है और बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़ी है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में एनडीए के लिए समर्थन लगातार बढ़ रहा है क्योंकि लोग जानते हैं कि अगर जंगलराज वापस आया तो एक बार फिर नागरिकों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। अपराधी, माफिया और दंगाई बम, पिस्तौल और एके-47 लेकर खुलेआम घूमेंगे और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होगा।

भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार कहा था कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का चेहरा हैं, और राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से कहलवाया कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं। लेकिन लोग अक्सर 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' देखते हैं। कोई खुद को प्रधानमंत्री बनते देखता है, कोई खुद को मुख्यमंत्री बनते देखता है, लेकिन जब वे जागते हैं, तो वास्तविकता वही रहती है, वे वही हैं, जो वे थे। बिहार की जनता तेजस्वी यादव के हाथों में बिहार नहीं सौंपेगी और इसे फिर से जंगलराज की आग में जलने नहीं देगी।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि मैं कह सकता हूं कि 2025 में एनडीए के लिए माहौल वैसा ही है जैसा 2010 में था। एनडीए यहां बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां न तेजस्वी यादव हैं और न राहुल गांधी, यहां चल रही है पीएम मोदी और सीएम नीतीश की आंधी।

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चुनाव आयोग की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत और समर्थन करता हूं और इसके लिए चुनाव आयोग को बधाई देता हूं। हर घुसपैठिए का नाम मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिए। जिन लोगों का निधन हो चुका है उनके नाम भी हटाए जाने चाहिए और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा नागरिकों के नाम जोड़े जाने चाहिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it