सीएम नीतीश कुमार चुनावी रैलियां कर रहे, जनता उनसे जुड़ाव महसूस कर रही : नीरज कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रदेशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया

बिहार चुनाव में नीतीश का विकास संदेश, नीरज कुमार बोले- विपक्ष घरों में बंद
- नीतीश कुमार की जनसेवा पर जदयू का जोर, लालू पर तीखा हमला
- बिहार के विकास पर गर्व, नीतीश की रैलियों से जनता में उत्साह: नीरज कुमार
- नीतीश बनाम लालू: जदयू ने बताया कौन है जनता का सच्चा हितैषी
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रदेशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने बिहार के विकास, सुशासन और जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस वीडियो संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष, विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहारी होना गौरव की बात है।
नीरज कुमार ने कहा कि ग्लोबल थिंकर, क्लाइमेट लीडर और विकास पुरुष सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो संदेश में यह स्पष्ट किया है कि जहां विपक्षी नेता इस मौसम में घरों में बंद हैं और जनता के बीच नहीं जा पा रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री भारी बारिश के बावजूद चुनावी रैलियां कर रहे हैं और जनता उनसे जुड़ाव महसूस कर रही है। यह उनकी जनसेवा की भावना और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो संदेश में 2005 से पहले और उसके बाद के बिहार की तुलना कर जनता को याद दिलाया है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य ने किस तरह की ऐतिहासिक प्रगति की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का विकास बिहारियों के लिए गर्व की बात है, न कि अपमान की।
जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बिहार को हर स्तर पर यथोचित सहयोग दे रही है। यह राजनीतिक नहीं, बल्कि विकास की साझेदारी है।
नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने और अपने परिवार के लिए कभी कुछ नहीं किया। उन्होंने सिर्फ बिहार की जनता के लिए काम किया। अब लालू को इस पर जवाब देना चाहिए कि यह सच है या नहीं। उम्र के चौथे पड़ाव पर सच को कबूल करना सबसे जरूरी होता है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को अंधकार से उजाले की ओर लाने का काम किया, जबकि जिन लोगों ने राज्य को पिछड़ेपन में धकेला था, वे अब विकास के नाम पर झूठा प्रचार कर रहे हैं।


