भाजपा सांसद रवि किशन ने की लालू यादव के बेटे की तारीफ, आखिर वजह क्या है?
भाजपा सांसद रविकिशन ने जन शक्ति जनता दल के प्रमुख और राजद नेता लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं

भाजपा सांसद रविकिशन ने तेज प्रताप को बताया ‘अच्छा इंसान’, शिवभक्ति पर जताई सहमति
- राजनीतिक सरहदें लांघी रविकिशन ने, तेज प्रताप की भावनात्मक शैली की सराहना
- तेज प्रताप की भक्ति और भावनाओं के कायल हुए रविकिशन, कहा– सेवा भाव दिखता है
- रविकिशन का बयान: तेज प्रताप में दिखते हैं राष्ट्र सेवा के लक्षण
पटना। भाजपा सांसद रविकिशन ने शुक्रवार को जन शक्ति जनता दल के प्रमुख और राजद नेता लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वह कोई भी बात अपने दिल से कहते हैं। निसंदेह उनकी जितनी तारीफ करें, उनती कम है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव जब कुछ बोलते हैं, तो वह खुद नहीं बोलते हैं। उनका हृदय उन्हें ऐसा बोलने के लिए प्रेरित करता है। निसंदेह तेजप्रताप यादव भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं। हमेशा भक्ति की ही बातें करते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा में भी आपको शिवभक्त देखने को मिलेंगे। यहां तक कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी भी शिवभक्त हैं। भाजपा का मुख्य उद्देश्य ही जनता की सेवा करना है और जनता की सेवा करने में हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते।
भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसी स्थिति में अगर हमारे साथ जनता की सेवा करने के लिए कोई आना चाहता है, तो हम उसका निश्चित तौर पर स्वागत करेंगे। हमें उसे अपने साथ लाने में कोई आपत्ति नहीं होगी, क्योंकि हम लोग राष्ट्र प्रेमी हैं और राष्ट्र हित के साथ हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने तेजप्रताप यादव की ओर संकेत करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य देश की सेवा करना है और रही बात उनकी, तो उनके अंदर भी हमें वही लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जिसके हम कायल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि आज की तारीख में सूबे की जनता सब कुछ जानती है। ऐसी स्थिति में मैं समझता हूं कि हम जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जनता ऐसी होती है जोa आंख के अंदर झांककर आपकी आत्मा को पढ़ लेती है। इससे आप बच नहीं सकते हैं। अब लोगों को समझना होगा कि अब बिहार पहले जैसा नहीं रहा, बल्कि अब बिहार बदल चुका है।


