Begin typing your search above and press return to search.
बिहार के कटिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराया ऑटो, 8 लोगों की मौत
कटिहार जिले में ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। मृतक खेरिया गांव के रहने वाले थे और सोमवार रात हादसे के दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

पटना, 10 जनवरी: बिहार के कटिहार जिले में ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। मृतक खेरिया गांव के रहने वाले थे और सोमवार रात हादसे के दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, इलाके में विजिबिलिटी कम थी। इस दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में ट्रक आया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
खोरा थाने के एसएचओ रूपक रंजन सिंह ने कहा कि पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई।
सिंह ने कहा, हमने शवों को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिवार के अन्य सदस्यों को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मरने वाले आठ लोगों में दो बच्चे हैं।
Next Story


