बिहार : डॉ. प्रेम कुमार ने मृतक पत्रकार के परिजनों से की मुलाक़ात,हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन
बीते दिनों एक निजी अखबार के पत्रकार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, मृतक पत्रकार बोधगया के पचहट्टी मोहल्ला के रहने वाले विनय कुमार मिश्रा थे, जो देर संध्या गया की तरफ से बोधगया अपने घर बाइक से लौट रहे थे, तभी सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार में मातम का माहौल हो गया

गया: बीते दिनों एक निजी अखबार के पत्रकार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, मृतक पत्रकार बोधगया के पचहट्टी मोहल्ला के रहने वाले विनय कुमार मिश्रा थे, जो देर संध्या गया की तरफ से बोधगया अपने घर बाइक से लौट रहे थे, तभी सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार में मातम का माहौल हो गया।
जानकारी मिलने के बाद बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मृतक स्व. विनय मिश्रा के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को 10 हजार रुपये सहयोग राशि दी। साथ ही सरकार से मुआवजा देने की मांग की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि बोधगया से कुछ दूरी पर अवैध रूप से बालू की निकासी की जा रही है. सड़क के किनारे बालू का अंबार खड़ा कर दिया गया है। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। इसी क्रम में सड़क दुर्घटना में पत्रकार की मौत हुई है। उन्होंने गया एसएसपी से बात कर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही खनन पदाधिकारी से दूरभाष पर निर्देश दिया है कि इस तरह के बालू घाटों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए. जिन बालू घाटों पर मापदंड के अनुसार बालू का उठाव नहीं हो रहा है, वहां पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की पत्नी को रोजगार मिले, इसके लिए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से भी वार्ता हुई। परिवार के समक्ष जीवन जीने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में हम हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव, मुकेश चंद्रवंशी, देवानंद पासवान, विक्की चंद्रवंशी, बबन चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल थे।


