Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार : 'गधा' 'लॉकडाउन' में बाहर घूमता है और मास्क नहीं लगाता' वीडियो हो रहा वायरल

कोविड-19 से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे कारगर उपाय माना जा रहा है

बिहार : गधा लॉकडाउन में बाहर घूमता है और मास्क नहीं लगाता वीडियो हो रहा वायरल
X

पटना। कोविड-19 से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे कारगर उपाय माना जा रहा है। कोरोना से बचने के लिए बिहार सरकार ने राज्य में 'बंदी' भी लागू कर दी है, लेकिन अभी भी कई लोग घर से बाहर निकल रहे हैं और मास्क नहीं लगा रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार को दो गधे से इंटरव्यू लेते देखा जा रहा है।

वायरल हो रहा वीडियो बिहार का बताया जा रहा है, जिसमें एक पत्रकार को सडक पर बैठे गधे का इंटरव्यू लेते देखा जा रहा है। पत्रकार गधे के इंटरव्यू के सहारे लोगों से मास्क लगाने और 'बंदी' में घर से नहीं निकलने पर कटाक्ष करते दिख रहा है।

वीडियो में पत्रकार सड़क पर बैठे एक गधे से बात करने की कोशिश कर रहा है। वह जानवर से पूछता है, "वह फेस मास्क पहने बिना सड़क पर क्यों निकला। क्या खुद को सैनिटाइज किया है? जवाब पाने के लिए अपना माइक गधे के मुंह के पास लगा देता है। जाहिर है, जानवर का कोई जवाब नहीं देता है।"

गधे का इंटरव्यू लेने के बाद पत्रकार मास्क ना पहनने वाले लोगों के पास पहुंचता है और उनसे गधे की ओर इशारा करते हुए कहता है कि वह बोल नहीं रहा है। इस पर शख्स कहता है कि, वह गधा है कैसे बोलेगा।

इसके बाद रिपोर्टर फिर कहता है कि, यह लॉकडाउन में बिना मास्क के बाहर घूम रहा है। इस पर वह शख्स फिर से उत्तर देता है कि, गधा मास्क कैसे लगा सकता है। इसके बाद पत्रकार मजाकिया लहजे में उस शख्स से पूछता है कि, जो मास्क नहीं लगाया है वो गधा है। पत्रकार फिर कहता है, "गधा लॉकडाउन में बाहर घूमता है और मास्क नहीं लगाता है।"

इसके बाद वीडियो में पत्रकार एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास पहुंचता है, जो मास्क तो नहीं लगाए हैं लेकिन कैमरा देखते अपने गमछा से मुंह ढंकते नजर आ रहे हैं।

इस पर पत्रकार उनसे पूछता है, "चाचा, कैमरे से आपको बचना है कि कोरोना से बचना है? आप तो समझदार व्यक्ति मालूम होते हैं कि कैमरा देखते गमछा से मुंह पर लपेटने लगते हैं।"

इस वीडियो की जमकर तारीफ की जा रही है। कई लोगों ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "लॉकडाउन अवधि का सर्वश्रेष्ठ मीडिया साक्षात्कार है।"

हालांकि आईएएनएस इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कमेंटस भी कर रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it