बिहार : प्रखंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बुधवार को जमुई जिले के सोनो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमाशंकर साह को बतौर रिश्वत 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया

जमुई। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बुधवार को जमुई जिले के सोनो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमाशंकर साह को बतौर रिश्वत 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार को दी। अधिकारी ने यहां बताया कि सोनो प्रखंड के कोड़डीह गांव के नवीन प्राथमिक विद्यालय मकतब की शिक्षिका सगुफ्ता नाज फातमी अपने दो साल के बकाये वेतन के भुगतान के लिए शिक्षा पदाधिकारी साह को आवेदन दिया था। आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए साह ने शिक्षिका से बतौर रिश्वत 10 हजार रुपये की मांग की थी।
इसके बाद शिक्षिका ने इसकी शिकायत निगरानी ब्यूरो में कर दी। मामले की सत्यता की जांचने के बाद ब्यूरो ने पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जमुई भेजा। बुधवार सुबह साह जब अपने शास्त्री कॉलोनी स्थित आवास पर शिक्षिका से रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपये ले रहे थे, तभी ब्यूरो के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद शिक्षा अधिकारी साह को पटना ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।


