बिहार : क्वारंटीन सेंटर में नृत्य, संगीत कार्यक्रम, वीडियो हुआ वायरल
बिहार के समस्तीपुर में क्वारंटीन सेंटर में नृत्य और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में क्वारंटीन सेंटर में नृत्य और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। समस्तीपुर के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक, सोमवार की रात विभूतिपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज देसरी कर्रख स्थित मध्य विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में नृत्य और संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कहा जा रहा है कि इसके लिए अन्य इलाकों से कलाकार भी बुलाए गए थे। इस कार्यक्रम के लिए रोशनी की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम में नाच-गाने पर जमकर ठुमके लगाए गए। कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। विभूतिपुर के अंचल पदाधिकारी उदयकांत मिश्र ने बताया कि केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगी गई है। इस क्वारंटीन सेंटर में फिलहाल 82 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं।
जिला अपर समाहर्ता (एडीएम) राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद संबंधित व्यक्तियों पर कारवाई की जाएगी।


