बिहार: अपराधियों ने दवा कारोबारी को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूटे
बिहार में पूर्णिया शहर के डाक बंगला चौराहे के समीप सशस्त्र अपराधियों ने एक दवा कारोबारी को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिये

पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया शहर के डाक बंगला चौराहे के समीप सशस्त्र अपराधियों ने एक दवा कारोबारी को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुमकुम एजेंसी के मालिक अंजनी कुमार साह गुरूवार रात अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे थे तभी डाक बंगला चौराहे के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे बैग में रखे रुपये की मांग की।
कारोबारी द्वारा प्रतिरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और रुपये लूट कर फरार हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल कारोबारी को पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।


