बिहार : 3 जिलों में कोरोना हॉटस्पॉट चिन्हित, सील किए गए
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर तीन जिलों में कुछ जगहों को 'हॉटस्पॉट' के रूप में चिन्हित कर उन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है

पटना। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर तीन जिलों में कुछ जगहों को 'हॉटस्पॉट' के रूप में चिन्हित कर उन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि नवादा, सीवान और बेगूसराय की कुछ जगहों को चिन्हित कर उन क्षेत्रों में कम्प्लीट लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। वहां कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी। लोग घरों से नहीं निकल पाएंगे। उन्होंने कहा कि मरकज से जुड़े 10 लोगों की पहचान कर ली गई है।
पांडेय ने कहा कि नवादा के एक मुहल्ले, बेगूसराय के छह स्थानों और सीवान के उन मुहल्लों और गांवों को सील कर दिया गया है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। उन्होंने कहा कि संबंधित जिले के जिलाधिकारियों को हॉटस्पॉट वाली जगहों के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को 12 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें 10 सीवान जिले के हैं। इनमें से नौ एक ही परिवार के हैं।
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है, जो कतर से लौटकर मुंगेर पहुंचा था।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक बिहार के 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक सीवान में 20, पटना में 5, मुंगेर में 7, नालंदा में 2, गया में 5, गोपालगंज में 3, बेगूसराय में 5, लखीसराय, सारण, नवादा और भागलपुर में एक-एक समेत कुल 51 कोरोना के मरीज मिले हैं।


