गुजरात : कांग्रेस के गोहिल ने भेजा मुख्यमंत्री को नोटिस
दोनो राज्यों के लोगों के बीच वैमनस्य फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण और भाजपा का वोट बैंक के लिए किया गया षडयंत्र हैं

अहमदाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, गुजरात के पूर्व विधायक और पार्टी के बिहार प्रभारी तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने गैर गुजरातियों के खिलाफ हिंसा भड़काने में उनकी भूमिका होने का आरोप लगाने के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ मानहानि का दावा और अपराधिक मामला दर्ज करने की हाल में दी गयी चेतावनी के बाद उन्हें इस सिलसिले में कानूनी नोटिस भी भेजा है।
गोहिल ने 16 अक्टूबर को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पहली बार रूपाणी को चेतावनी दी थी। आज जारी उनकी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने 18 अक्टूबर की तिथि से उन्हें कानूनी नोटिस दी है।
उन्होंने कहा कि अगर रूपाणी ने दो सप्ताह में उनसे माफी नहीं मांगी तो वह मानहानि का दावा और आपराधिक मामला दर्ज करायेंगे।
गोहिल ने कहा कि भाजपा ने जानबूझ कर और चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में अपन हार को देखते हुए जानबूझ कर गैर गुजरातियों के खिलाफ हमले का षडयंत्र रचा है। उनके पास इसके सबूत भी हैं।
उन्होंने भाजपा के एक विधायक और कुछ अन्य नेताओं के गैर गुजराती विरोधी बयानों का हवाला देते हुए कहा कि जब हिंसक घटनाएं हुई थीं तो वह बिहार के दौरे पर थे। उन्होंने कहा था कि गुजरात गांधी जी की जन्म भूमि है और बिहार उनकी कर्मभूमि।
रूपाणी का बयान उनके नाम के साथ कुछ गुजराती और अंग्रेजी समाचार पत्रों में छपा है।
रूपाणी ने बिहार के प्रभारी शब्द का इस्तेमाल किया था और वही इस पद पर हैं।


