‘बिहार में सीएम नहीं बनेंगे नीतीश कुमार’ - चिराग पासवान
सीएम नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए जनता को रिझाने का काम कर रहे हैं

बिहार : बिहार चुनाव को लेकर सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है …लेकिन चिराग पासवान ने अपनी अलग से एंट्री कर इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है..जिसमें सबसे ज्यादा मुसीबतें सीएम नीतीश कुमार की बढ़ी हैं…पासवान लगातार सीएम को अपने निशाने पर ले रहे हैं…लेकिन आज उन्होंने ऐसी बात बोल दी है…जिससे नीतीश कुमार की कुर्सी खिसक सकती है…तो पासवान ने कैसे बढ़ाई परेशानी ,बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का मंच सज गया है…अब दिग्गज नेता पार्टी की नैया पार लगाने के लिए ताकत झोंक रहे हैं…सीएम नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए जनता को रिझाने का काम कर रहे हैं. लेकिन प्रचार में अपनी लाचारी दिखाकर उन्होंने लोगों को लुभाने का नहीं बल्कि विरोधियों को बरसने का मौका दिया है…जिसे सबसे पहले नए-नए विरोधी बने चिराग पासवान ने लपका है…एलजेपी प्रमुख ने कहा कि पहली ही रैली में मुख्यमंत्री जी बोल रहे हैं कि हमने तो बहुत कोशिश कर ली. बिहार में तो उद्योग लग ही नहीं सकते. नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार समुद्र से नहीं घिरा है, इसलिए यहां उद्योग-धंधे नहीं हैं. लेकिन, बिहार इकलौता राज्य नहीं है, जो लैंड लॉक्ड है, बल्कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम जैसे राज्य भी हैं, जो चारों तरफ से जमीन से ही घिरे हुए हैं. इन राज्यों में से कई में बिहार के मुकाबले ज्यादा फैक्ट्रियां हैं.लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते विकास होना या बिहार का विकसित होना संभव नहीं है. प्रदेश की जनता ने उन्हें 15 साल दिए. डेढ़ दशक के बाद भी अगर आज भी हमें नली-गली पर ही बात करनी है, तो फिर क्या फायदा…इतना ही नहीं चिराग ने पिता के नाम पर सहानुभूति का कार्ड भी खेल दिया…उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने ही मुझे जेडीयू से अलग होने को कहा था…पापा कह रहे थे कि अगर तुम्हारी वजह से नीतीश प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए तो आज से 10 साल 15 साल के बाद तुम अपने आप को कभी माफ़ नहीं कर पाओगे कि तुम्हारी वजह से प्रदेश 5 साल और पीछे चला गया. चिराग ने यह भी कहा कि ये सारी बातें उनके पिता ने बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, रामकृपाल यादव के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन को भी कही थी…इसीलिए मैं भी प्रदेश की जनता से कह रहा हूं कि नीतीश को मुख्यमंत्री बनने का मौका मत दीजिए…उन्हें सत्ता से बाहर करिए…पासवान की ये हुंकार नीतीश को परेशान कर सकती है. क्योंकि उन्होंने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं…एक तरफ नीतीश का चिट्ठा खोला है, तो दूसरी तरफ पिता के नाम पर वोट बटोरने का तरीका भी खोजा है…अब देखना होगा कि ये तीर निशाने पर लगकर नीतीश को कितना घायल करता है…


