बिहार के मुख्मयंत्री ने अंतरत्मा का बैंड बजा दिया: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की अंतरात्मा की आवाज पर महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर तंज कसते हुए आज कहा कि उनके अंतरत्मा बैंड बजा हुआ है
पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्मयंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की अंतरात्मा की आवाज पर महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर तंज कसते हुए आज कहा कि उनके अंतरत्मा का बैंड बजा हुआ है।
यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “ अंतरात्मा का बैंड बजा हुआ है। शरीर का भी और स्वर का भी।” वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के साथ कोई मुकाबला नहीं होने के मुख्यमंत्री के बयान पर तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए सोमवार शाम ट्वीट किया , “आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई।
अंतरात्मा का बैंड बजा हुआ है। शरीर का भी और स्वर का भी।https://t.co/FGsjnlzYvd
— Tejaswi yadav (@YadavTejaswi) August 1, 2017
आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई।
— Tejaswi yadav (@YadavTejaswi) July 31, 2017
भक्तों की संख्या में खुलकर आज एक और नतमस्तक परम शिष्य की एंट्री।
भक्तों की संख्या में खुलकर एक और नतमस्तक परम शिष्य की एंट्री।” महागठबंधन से अलग होेने के बाद से पूर्व उप मुख्यमंत्री यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं।


