29 विधान सभा और लोकसभा की 3 सीटों पर जारी है मतदान - जानिए एक बजे तक कितने मतदाता डाल चुके हैं वोट
भारत के मिनी चुनाव कहे जाने वाले उपचुनाव के लिए देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मतदान जारी है

नई दिल्ली , भारत के मिनी चुनाव कहे जाने वाले उपचुनाव के लिए देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मतदान जारी है। देश भर में विधान सभा की 29 सीटों के साथ-साथ लोकसभा की 3 सीटों के लिए मतदान चल रहा है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी अनुमानित आंकड़ो के मुताबिक, विधान सभा उपचुनाव की बात करें तो देश में 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान असम में दर्ज किया गया है जहां 51.65 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।
वहीं सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में दर्ज किया गया है जहां 1 बजे तक सिर्फ 31.41 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
अन्य राज्यों की बात करें तो चुनाव आयोग द्वारा जारी अनुमानित आंकड़ो के मुताबिक 1 बजे तक पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर 45.37 प्रतिशत , हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर 35.74 प्रतिशत , मध्य प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर 45.67 प्रतिशत और मेघालय की 3 विधानसभा सीटों पर 47.94 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
चुनाव आयोग के मुताबिक , 1 बजे तक कर्नाटक की 2 सीटों पर 38.13 प्रतिशत , राजस्थान की 2 सीटों पर 40.64 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हो चुका है।
इसके अलावा आन्ध्र प्रदेश में 35.47 प्रतिशत , हरियाणा में 43.01 प्रतिशत, मिजोरम में 50.18 प्रतिशत और तेलंगाना में 45.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
लोकसभा उपचुनाव की बात करें तो 1 बजे तक मध्य प्रदेश की खण्डवा लोकसभा सीट पर 39.08 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं।
जबकि हिमाचल प्रदेश की मण्डी लोकसभा सीट पर 1 बजे तक 28.76 प्रतिशत और दादरा और नागर हवेली एवं दमन और दीव संघ राज्य क्षेत्र के दादरा और नागर हवेली लोकसभा सीट पर 39.27 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।


