बिहार : पंचायत के दौरान जमकर चली गोली, 1 की मृत्यु, कई लोग लापता
बिहार के वैशाली जिले के सुकुमारपुर गांव में रविवार की देर शाम पंचायत के दौरान दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मृत्यु

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के सुकुमारपुर गांव में रविवार की देर शाम पंचायत के दौरान दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। उसी दौरान, प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें से दो के शवों को अपराधी गंगा नदी में फेंककर फरार हो गए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि रविवार की शाम जहांगीरपुर पंचायत के रहने वाले विमल राय और नाजिर राय के बीच चल रहे जमीन विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती रखी गई थी। उपस्थित लोगों के अनुसार गांव के मुखिया उदय राय के पंचायत से निकलते ही, दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी प्रारंभ हो गई। मुखिया उदय राय किसी तरह से अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे।
इसी क्रम में नाजिर राय भागकर एक घर में घुस गए, जहां अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो और लोगों की गोलीबारी में मृत्यु हो गई और शव को पास ही गंगा नदी में फेंक दिया गया है। कई लोगांे के घायल और लापता होने के भी बात कहीं जा रही है।
वैशाली के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने आज बताया कि पुलिस ने एक शव बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए हाजीपुर सदर के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण चार लोगों के लापता होने की बात कह रहे हैं।
इधर, लापता हुए लोगों के परिजन परेशन हैं और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। गांव में कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है।


