बिहार भाजपा वैशाली से फूंकेगी लोकसभा चुनाव का बिगुल
लोकसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा समय शेष है, लेकिन 2023 की शुरूआत में ही बिहार में भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बिगुल फूंकने वाली है

पटना। लोकसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा समय शेष है, लेकिन 2023 की शुरूआत में ही बिहार में भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बिगुल फूंकने वाली है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रमुख जे पी नड्डा मंगलवार को वैशाली के पारू में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उन्हे चुनाव जीतने का मंत्र देंगे।
भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सोमवार को कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा वैशाली लोकसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बिहार में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे।
डॉ जायसवाल ने कहा कि नड्डा मंगलवार को पटना आयेंगे और सड़क मार्ग से पारू पहुंचेंगे, जहां हाई स्कूल के मैदान में वैशाली लोकसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उनके साथ बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि किसी लोकसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की अध्यक्ष बैठक करेंगे। इस बैठक में बूथ स्तर के कार्यकर्ता, पन्ना प्रमुख तक के लोग शामिल होंगे।
जायसवाल ने बताया कि बिहार में कुल 40 लोकसभा क्षेत्र है और भाजपा सभी लोकसभा क्षेत्र में बैठकों की बैठक करेगी। बताया जाता है कि राष्ट्रीय स्तर के नेता इस बैठक को संबोधित करेंगे और जीत का मंत्र देंगे।
इधर, भाजपा लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति कर रहा जो लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी करेगी और उसी आधार पर रणनीति बनाएगी। सूत्रों का कहना है कि इन प्रभारियों का जिला संगठन अधिकारियों से सामंजस्य रहेगा लेकिन इनका कार्य स्वतंत्र रहेगा।
इधर, जायसवाल ने बिहार के कृषि मंत्री द्वारा राज्य में उर्वरकों की कमी के आरोपों के संदर्भ में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पूरे देश में कहीं भी उर्वरकों की कमी नहीं है, लेकिन बिहार में किसानों को उर्वरकों को पंक्ति में लग कर उर्वरक लेना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि दरअसल, मुख्यमंत्री ऐसे व्यक्ति को कृषि मंत्री बना दिया कि जिले में उर्वरक के लिए हाहाकार मचा है , जबकि आंकड़े बताते हैं कि किसी भी जिले में उर्वरक की कमी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि माफियाओं पर सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है।


