बिहार : कैशवैन पर हमला, गार्ड की मौत
बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में सोमवार को अपराधियों ने एक कैशवैन से पैसा लूटने की कोशिश में दो लोगों को गोली मार दी

छपरा। बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में सोमवार को अपराधियों ने एक कैशवैन से पैसा लूटने की कोशिश में दो लोगों को गोली मार दी। इस घटना में सुरक्षाकर्मी (गार्ड) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, छपरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा से सीएमएस निजी कंपनी की गाड़ी (कैशवैन) रुपयों से भरे एक बॉक्स को लेकर गड़खा की ओर सभी एटीएम में पैसा भरने के लिए जा रही थी।
इसी दौरान जासोसती पोखरा के समीप निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने कैशवैन पर हमला कर दिया। विरोध करने पर अपराधियों ने कैशवैन पर सवार दो लोगों को गोली मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घायल अवस्था में ये दोनों कर्मी अपराधियों से उलझ गए। इसके बाद अपराधी कैश लूटे बिना फरार हो गए।
गरखा थाना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों घायलों- संतोष कुमार और सन्नी कुमार को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इलाज के क्रम में सुरक्षाकर्मी संतोष की मौत हो गई।
इधर, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस के अधिकारी कैश वैन में कुल राशि की जानकारी नहीं दे रहे हैं, लेकिन सूत्रों को कहना है कि कैशवैन में करीब दो करोड़ रुपये लूटने से बच गए।


