नीतीश के वादों में कितना दम ?,बिहार की जनता को लुभाने में जुटे नीतीश
बिहार में नेता जनता को लुभाने में जुट गए हैं..तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं

बिहार : बिहार में नेता जनता को लुभाने में जुट गए हैं..तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं...विकास के सपने दिखाए जा रहे हैं...इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने भी आज से अपने चुनावी प्रचार अभियान को शुरू कर दिया है..और जनता के सामने वादों की बौछार की.बिहार के सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल रैली छोड़ अब एक्चुअल रैली करने लगे हैं...आज से उन्होंने अपने चुनावी सभाओं की शुरुआत कर दी है..जी हां बिहार के बांका जिले में अमरपुर के बलुआ मैदान पर सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित किया.. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने विकास के हर काम करने की कोशिश की, इस कड़ी में अगले कार्यकाल में अब सात निश्चय योजना 2 की शुरुआत होगी.. अब प्रत्येक गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने तथा सभी खेतों तक पटवन की व्यवस्था होगी...उन्होंने कहा कि हर बड़े शहर में जरूरत के हिसाब से फ्लाई ओवर का निर्माण कराने की भी योजना है..मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास का काम तेज गति से हो रहा है तथा बिहार की प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है। उन्होंने अब पशुओं के इलाज की भी समुचित व्यवस्था करने का भी वादा किया..साथ ही बिना किसी का नाम लिए लालू परिवार पर भी तंज कसा और कहा कि कुछ लोगों के लिए सिर्फ अपना परिवार ही सब कुछ है। लेकिन मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार है...उन्होंने महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं लागू करने तथा छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही...अब सुशासन बाबू बिहार की जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं..लेकिन जनता भी सब कुछ देख रही है कि अभी तक किसने क्या किया और आगे कौन करेगा..अब देखना होगा कि बिहार की जनता सीएम नीतीश के वादों पर कितना ऐतबार करती है..


