बिहार चुनाव : मीनापुर विधान सभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार ने लौटाया टिकट
जेडीयू ने मनोज कुशवाहा की महत्वाकांक्षाओं को बरकरार रखते हुए उन्हें टिकट तो दिया, लेकिन गलत सीट से चुनावी दंगल में उतार दिया. इसीलिए वो अपना दम दिखाने को तैयार नहीं हैं

बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है. चुनाव में जहां प्रत्याशी टिकट लेने के लिए मारामारी करते हैं, कई हथकंडे अपनाते हैं,वहीं एक मामला ऐसा सामने आया, जहां उम्मीदवार ने खुद पार्टी को टिकट लौटा दिया. जीहां जेडीय़ू के उम्मीदवार ने खुद कहा कि मैं इस टिकट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहता…अब उनके कदम पीछे खींचने को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन जो वजह सामने आ रही है, वो खुद जेडीयू है. चुनाव में भला कौन नहीं चाहेगा कि उसे टिकट मिले…हर किसी की तमन्ना होती है, कि वो अपनी किस्मत को आजमा कर सत्ता की चौखट तक पहुंचे…जेडीयू नेता मनोज कुशवाहा भी यही चाहते थे…लेकिन टिकट बंटवारे में पार्टी ने ऐसी गलती कर दी कि उन्हें चुनावी मैदान ही छोड़ना पड़ा…जेडीयू ने मनोज कुशवाहा की महत्वाकांक्षाओं को बरकरार रखते हुए उन्हें टिकट तो दिया, लेकिन गलत सीट से चुनावी दंगल में उतार दिया. इसीलिए वो अपना दम दिखाने को तैयार नहीं हैं.दरअसल मनोज कुशवाहा को जब उनकी परंपरागत सीट कुढ़नी की जगह मीनापुर विधान सभा सीट से पार्टी का सिंबल मिला तो वो ख़ुद भौंचक थे लेकिन जैसे ही मीनापुर के लोगों ने ख़ासकर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं को ये बात पता चली, तब उन्होंने मनोज कुशवाहा की उम्मीदवारी का विरोध शुरू कर दिया….इसके बाद पार्टी को एहसास हुआ कि टिकट मिलना था किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार का , जो कुशवाहा जाति से आते हैं और उसी इलाक़े के स्थानीय हैं, लेकिन गलती से कुढ़नी वाले मनोज कुमार कुशवाहा को चला गया ….वहीं पार्टी के बिहार इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने माना कि ऐसी ग़लती एक जैसा नाम होने की वजह से हुई है.इसलिए, मनोज कुमार और मनोज कुमार कुशवाहा को एक जगह बुलाकर सही मनोज कुमार को सिंबल दे दिया गया, लेकिन इस गलती के कारण पार्टी को काफी सफाई देनी पड़ी. हालांकि, जिन पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को गलती से सिंबल मिला था वो पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी से हार गए थे, इसलिए इस बार उनकी सीट यानी कुढ़नी फिर से बीजेपी के खाते में चली गई है…यानी जेडीयू ने मनोज के अरमानों को आंसुओं में बहा दिया…अब इस भूल के लिए पार्टी की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है.


