दलित मुद्दे पर हंगामा के कारण बिहार विधानसभा स्थगित
बिहार विधानसभा में आज दलितों को प्रोन्नति में आरक्षण और दलित उत्पीड़न एक्ट में बदलाव से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया

पटना। बिहार विधानसभा में आज दलितों को प्रोन्नति में आरक्षण और दलित उत्पीड़न एक्ट में बदलाव से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण सभा की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए निर्धारित समय से पूर्व ही स्थगित करनी पड़ी ।
विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही राजद के शिवचन्द्र राम ने दलितों को प्रोन्नति में आरक्षण तथा दलित उत्पीड़न एक्ट में बदलाव के मामले को उठाया और कहा कि इस विषय पर सदन में तुरंत चर्चा होनी चाहिए ।
इसलिए उनकी ओर से दिये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर किया जाये । इसपर सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कार्य संचालन नियमावली में वक्त निश्चित किया हुआ । अभी प्रश्नकाल का वक्त है इसलिए प्रश्नकाल चलने दिया जाये ।
राजद के अन्य सदस्य भी जब श्री राम की मांग के समर्थन में अपनी सीट के समक्ष खड़े हो गये तब सभाध्यक्ष ने कहा कि उनकी मंशा उनके उठाये गये मुद्दे के महत्व को कम करने की नहीं है ।उन्होंने कहा, ‘जिस विषय पर आप चर्चा की मांग कर रहे हैं वह विषय यहां का है ही नहीं ।
कानून यहां नहीं बनता है।


