बिहार : नालंदा में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
बिहार में नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के सहोखर मुहल्ला में अपराधियों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी

राजगीर । बिहार में नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के सहोखर मुहल्ला में अपराधियों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।
नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने आज यहां बताया कि सहोखर मुहल्ला निवासी अधिवक्ता राजेश यादव (50) कल रात अपने घर में सो रहे थे तभी अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक अपने दो मंजिला मकान में नीचे वाले तल्ला पर एक कमरे में अकेले सोए हुए थे जबकि उनकी पत्नी उपर वाले कमरे में थी। आज सुबह परिवार के सदस्यों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज़, पुलिस उपाधीक्षक :विधि व्यवस्था :संजय कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। मामले के अनुसंधान के लिए पटना से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को बुलाया गया है जिसके बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।


