रोजगार के क्षेत्र में बिहार की उपलब्धियां शानदार : जदयू
जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार ने पिछले कुछ साल में रोजगार के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल की है

पटना। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार ने पिछले कुछ साल में रोजगार के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल की है।
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि विश्व जब मंदी के गिरफ्त में है। रोजगार के अवसर हर देश में कम हुए हैं, वहां बिहार ने रोजगार, कौशल विकास एवं उध्यमिता के क्षेत्र में अन्य राज्यों के मुकाबले अपेक्षाकृत बेहतर कार्य किया है। बिहार सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में बहाली एवं आऊटसोर्सिंग के जरिए बेरोजगारी के दलदल से लाखों नौजवानों को बाहर निकाला है।
श्री प्रसाद ने कहा कि दलित एवं अतिपिछड़ी जाति के उद्यमी मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा उन्हें अनुदान ऋण एवं अन्य प्रकार के प्रोत्साहन से बेहद प्रसन्न हैं। स्पष्ट है कि उनके द्वारा लगाए जाने वाले उद्यमों में अनेक नौजवान रोजगार पा सकेंगे। इसी तरह सरकार की अनेक योजनाए बेरोजगारों के चेहरे पर मुस्कान ला रहीं हैं। वहीं, कौशल विकास के माध्यम से बिहारी युवा न केवल बिहार में बल्कि देश के दूसरे प्रांतों में भी हुनर की रोशनी बिखेर रहे हैं।


