बिहार : पत्रकार हत्याकांड के आरोपी डब्लू मियां ने अदालत में किया आत्मसमर्पण
बिहार के भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र में दो पत्रकारों के हत्या के मामले में आरोपी डब्लू मियां ने बुधवार को स्थानीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया

आरा। बिहार के भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र में दो पत्रकारों के हत्या के मामले में आरोपी डब्लू मियां ने बुधवार को स्थानीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पत्रकार नवीन निश्चल और उनके साथी विजय सिंह की हत्या के मामले में आरोपी डब्लू मियां ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजीएम) - सप्तम प्रणव शंकर की अदालत में आत्समर्पण कर दिया। इसके बाद अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले के मुख्य आरोपी डब्लू के पिता और गड़हनी के पूर्व मुखिया सजीदा परवीन के पति अहमद अली उर्फ हरसु मियां को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, परंतु घटना के बाद से डब्लू फरार था।
उल्लेखनीय है कि आरा-सासाराम मुख्य पथ पर नहसी पुल के समीप रविवार की रात एक अनियंत्रित स्कार्पियों की टक्कर से दो पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई। पत्रकार के परिजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, इस बीच स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। कहा जाता है कि पूर्व मुखिया के परिजनों और पत्रकार के बीच पहले कुछ विवाद हुआ था।


