बिहार : 950 किलो गांजा बरामद, आठ गिरफ्तार
बिहार में पूर्णिया जिले के श्रीनगर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र से आज तड़के पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के श्रीनगर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र से आज तड़के पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर पूर्णिया-अररिया मार्ग पर घेराबंदी कर एक ट्रक से 950 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बोलेरो पर सवार अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इन तस्करों के पास से दस मोबाइल फोन और एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
श्री तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का सरगना रंजीत कुमार भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र का निवासी है जबकि सिंटू मोचारी, शुभंकर दास और सुशांतो राय पश्चिम बंगाल के तथा गावस्कर राय, जीवछ शर्मा, मोहम्मद अब्बास और पंकज कुमार गुप्ता जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले है।
बरामद गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है।


