बिहार : एटीम के 50 लाख रुपये लूटकांड का मुख्य अपराधी गिरफ्तार
बिहार में खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) में रुपये डालते समय गार्ड को गोली मारकर 50 लाख रुपये लूटकांड का मुख्य सरगना ब्रजेश यादव को गिरफ्तार

खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) में रुपये डालते समय गार्ड को गोली मारकर 50 लाख रुपये लूटकांड का मुख्य सरगना ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने आज कहा कि जानकारी मिली थी कटिहार जिले के कदवा प्रखंड स्थित एटीएम में राशि डालने के दौरान गार्ड को गोली मारकर 50 लाख रुपये लूटकांड का मास्टर माइंड मुख्य सरगना ब्रजेश यादव सिसवा गांव में एक रिश्तेदार के यहा रह रहा है।
सटीक इनपुट के आधार पर पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर ब्रजेश को धरदबोचा।
श्रीमति मीनू ने बताया कि बीते छह जून को एटीएम में रुपये डालने के दौरान ब्रजेश यादव के नेतृत्व में नकाबपोश डकैतों ने गार्ड को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और 50 लाख रुपये लूट लिये थे।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ब्रजेश कदवा निवासी उपेन्द्र यादव का पुत्र है। गिरफ्तार अपराधी पर पश्चिम बंगाल के अलावा कटिहार और पूर्णियां जिले में 25 से अधिक डकैती के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है।


