बिहार: बकरी चराने गई 5 बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बकरी चराने गई पांच बच्च्यिों की एक पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बकरी चराने गई पांच बच्च्यिों की एक पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। सभी शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिवपुर विरता गांव में पांच बच्चियां मंगलवार की दोपहर बकरी चराने गई थी। बकरी चराने के दौरान ही एक तालाब के किनारे बने पानी भरे गड्ढे में स्नान करने चली गई।
इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चली गइर्ं। उसे बचाने के लिए एक-एककर सभी बच्चियां गहरे पानी में उतर गई और डूबने से सभी पांच की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व अंचल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाला गया।
रामगढ़वा के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान भिखर महतो उर्फ कृष्णा महतो की बेटी सीमा कुमारी (8) और काौशल्या कुमारी (10), अवधेश महतो की बेटी सुगी कुमारी (12), रमेश महतो की बेटी संगीता कुमारी (10) और बदरी महतो की बेटी शोभा कुमारी (12) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि सभ शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है।


