बिहार : आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या में 4 गिरफ्तार
बिहार के वैशाली जिले में सूचना के अधिकार कार्यकर्ता जयंत कुमार की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या गोरौल के प्रखंड प्रमुख मुन्ना राय ने शूटरों से करवाई थी

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता जयंत कुमार की हत्या के मामले का सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या गोरौल के प्रखंड प्रमुख मुन्ना राय ने शूटरों से करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने मुन्ना राय सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया गोरौल के चकब्यास गांव निवासी जयंत की चार अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस हत्या के पीछे राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम में चल रही गड़बड़ी है।
जयंत इस मामले का खुलासा करना चाहता था, जबकि प्रखंड प्रमुख को यहां से अवैध कमाई हो रही थी, जिससे वे नाराज हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुन्ना राय समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो एसएफसी के ठेकेदार भी शामिल हैं।
प्रखंड प्रमुख मुन्ना राय ने शूटरों को जयंत की हत्या के लिए सुपारी दी थी। शूटरों के हत्या के पहले 1़75 लाख रुपये अग्रिम दिए गए थे। पुलिस ने बताया कि आलोक और रवि नाम के दो शूटरों हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अब शूटरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के क्रम में अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोरौल थाने के इनायतनगर पंचायत भवन के समीप जयंत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में गोली लगने से भद्दर सिंह नामक एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था। उसी के बयान पर गोरौल थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।


