बिहार विधान परिषद के नव निर्वाचित 24 सदस्यों ने ली शपथ
स्थानीय प्राधिकार कोटे से निर्वाचित बिहार विधान परिषद के 24 सदस्यों ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

पटना। स्थानीय प्राधिकार कोटे से निर्वाचित बिहार विधान परिषद के 24 सदस्यों ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधान परिषद के उपभवन सभागार में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, भवन निर्माण मंत्री डा. अशोक चौधरी, निबंधन मंत्री सुनील कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कई लोग शामिल हुए।
इन सभी ने नए सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सभापति ने कहा कि नवनिर्वाचित सदस्यों में नए-पुराने चेहरे शामिल हैं। उम्मीद है कि सभी सदस्य अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।
शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों में संतोष कुमार सिंह, सुनील चौधरी, अशोक कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार सिंह, राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू, तरुण कुमार, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, रीना देवी, दिनेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, रेखा कुमारी, राधाचरण साह शामिल थे।
इनके अलावा भूषण कुमार, कार्तिक कुमार, विनोद जयसवाल, अजय कुमार सिंह, कुमार नागेन्द्र, सौरभ कुमार, डॉ. अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, महेश्वर सिंह, सच्चिदानंद राय, अशोक कुमार एवं अंबिका गुलाब यादव भी शपथ लेने वाले सदस्यों में शामिल रहे।


