Begin typing your search above and press return to search.
बिहार :लग्जरी बस से मिली 230 कार्टन शराब जब्त
बिहार में बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनद्वार के समीप से पुलिस ने आज एक लग्जरी बस से 230 कार्टन शराब जप्त की है

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनद्वार के समीप से पुलिस ने आज एक लग्जरी बस से 230 कार्टन शराब जप्त की है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि एक यात्री बस के जरिए अवैध शराब की बड़ी खेप बेगूसराय के रास्ते भेजी जाने वाली है।
इसी आधार पर राजकीय उच्च पथ संख्या 55 पर बनद्वार के समीप पुलिस ने एक बस को रूकने का इशारा किया।
हालांकि, पुलिस को देखते ही चालक समेत अन्य लोग बस छोड़कर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान बस के विभिन्न हिस्सों में छुपाकर रखे गये 230 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है।
लग्जरी बस को जप्त कर लिया गया। बरामद शराब का मूल्य कई लाख रुपये बताया जाता है।
Next Story


