बिहार :मुंगेर में 225 फीट बोरवेल में तीन साल की सना गिरी
बिहार के मुंगेर में तीन साल की सना 225 फीट गहरे बोरवेल में जिंदगी से लड़ रही

नई दिल्ली । बिहार के मुंगेर में तीन साल की सना 225 फीट गहरे बोरवेल में जिंदगी से लड़ रही है मासूम सना को बोरवेल से सकुशल निकालने के लिए पिछले 24 घंटों से रेस्क्यू चल रहा है. सना जानकारी के मुताबिक अभी 32 फीट गड्ढा खोदा जा चुका है, जबकि करीब 12 फीट और गड्ढा करना बाकी है जबकि सना 45 फीट की गहराई में जा कर फंसी है. जिंदगी की इस जंग में सना को उसके मम्मी-पापा बाहर से हिम्मत दे रहे है ।
आपको बता दे की मंगलवार की शाम करीब तीन बजे मुंगेर के मुर्गियाचक मोहल्ले में अचानक भगदड़ मच गई। लोगों के पैर उस बोरवेल की तरफ मुड़ गए, जिसमें तीन साल की सना खेलते-खेलते गिर गई थी। अंदर से आती 'पापा-पापा' की आवाज और बाहर की आपाधापी के बीच समय बीतता जा रहा था।इसी दौरान तीन बजे के करीब वह घर में मौजूद बोरवेल में गिर गई. सना की मां की रोने-चीखने की आवाज़ सुनकर पड़ोसियों ने प्रशासन को इसकी खबर दी.उधर, डॉक्टरों को उम्मीद है कि लोगों की दुआओं व अपने प्रयासों के बल पर वे मासूम की जिंदगी बचा लेंगे। जिंदगी की इस जंग में सना को भी मम्मी-पापा पर भरोसा है।
जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम तीन साल की इस बच्ची को बोरवेल से निकालने में लगातार जुटी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सदर अस्पताल के डॉ. फैज़ बच्ची की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि बच्ची पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. अभी वह स्वस्थ है और उसे लगातार ऑक्सीज़न मुहैया करवाया जा रहा है.


