Begin typing your search above and press return to search.
बिहार : ट्रेन से दो करोड़ रुपये का अफीम बरामद , तस्कर गिरफ्तार
बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर स्टेशन से पुलिस ने कल देर रात ट्रेन से दो करोड़ रूपये का अफीम बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर स्टेशन से पुलिस ने कल देर रात ट्रेन से दो करोड़ रूपये का अफीम बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर अफीम की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने हाजीपुर स्टेशन पर कामाख्या से जयपुर जा रही कविगुरू एक्सप्रेस के यात्री डिब्बे में तलाशी ली। इस दौरान एक व्यक्ति के पास से थैला में रखा 190 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। बरामद अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रूपया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के ढ़ाका थाना क्षेत्र के गहई गांव निवासी उदय पटेल के रूप में की गयी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Next Story


