बिग बॉस ओटीटी 2 : पुनीत सुपरस्टार ने एमसी स्टेन को कहा 'कीड़ा मकौड़ा'
कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' से पहले ही दिन बाहर होने वाले कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार ने 'बिग बॉस 16' के विनर एमसी स्टेन पर निशाना साधा

मुंबई। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' से पहले ही दिन बाहर होने वाले कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार ने 'बिग बॉस 16' के विनर एमसी स्टेन पर निशाना साधा। पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शो और ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड के पैनलिस्ट एमसी स्टैन को लेकर अपनी भड़ास निकाली।
वीडियो में पुनीत ने हिंदी में कहा, बिग बॉस गया भट्टी में, मुझे किसी की जरूरत नहीं है, पुनीत सुपरस्टार था, है और आगे भी रहेगा। मैं ये बताना चाहता हूं कि एमसी स्टेन कीड़ा-मकौड़ा है, मुझे ललकारता है, मेरी कॉमेडी के खिलाफ बोलता है। मैं लाइव आकर सबकी पोल खोलूंगा, मैं सबको एक-एक करके बैंड बजाने वाला हूं।
तुम नल्ले भिखमंगे ये सोचते हो कि पुनीत सुपरस्टार की तरह लाइव आकर स्टार बन जाओगे, लेकिन पुनीत सुपरस्टार स्टार था और रहेगा।
'बिग बॉस ओटीटी 2' सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है और जियो सिनेमा पर प्रसारित होता है।


