Begin typing your search above and press return to search.
'बिग बॉस 16' : अब्दु रोजि़क की हुई घर में वापसी, खुशी से शिव ने लगाया गले
बिग बॉस 16' का वीकेंड का वार मस्ती और मनोरंजन से भरपूर था। पिछले हफ्ते शो छोड़ने वाले अब्दु रोजि़क ने कल रात वापसी की।

मुंबई, 25 दिसंबर: 'बिग बॉस 16' का वीकेंड का वार मस्ती और मनोरंजन से भरपूर था। पिछले हफ्ते शो छोड़ने वाले अब्दु रोजि़क ने कल रात वापसी की। घरवालों के लिए यह सबसे बड़ा सरप्राइज था। एमसी स्टेन, साजिद खान और अन्य घरवालों ने जब उन्हें एक बार फिर से घर में प्रवेश करते देखा तो वे खुशी से झूम उठे। उनके दोस्त शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया खुशी से उछल पड़े और उन्हें गले से लगा लिया।
इसके अलावा, जब अंकित को घर छोड़ने के लिए कहा गया तो प्रियंका फूट-फूट कर रोने लगी।
वहीं अर्चना गौतम खुश नजर आईं और खुशी से झूम उठीं और उन्होंने प्रियंका की तरफ इशारा करते हुए कहा- "अब किसके कंधों पर सर रखकर रोएगी।"
अर्चना और सौंदर्या ने आपस में चर्चा की कि प्रियंका ने अंकित की वजह से मजबूत होने का नाटक किया।
'बिग बॉस 16' कलर्स पर प्रसारित होता है।
Next Story


