लद्दाख-कारगिल काउंसिल चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत
कारगिल में हुए लद्दाख आटोनोमस हिल डेवलेपमेंट काउंसिल (LAHDC) चुनावों में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है... कांग्रेस सांसद एक महीने पहले ही लद्दाख और कारगिल के दौरे पर पहुंचे थे.

लद्दाख। कारगिल में हुए लद्दाख आटोनोमस हिल डेवलेपमेंट काउंसिल (LAHDC) चुनावों में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है... कांग्रेस सांसद एक महीने पहले ही लद्दाख और कारगिल के दौरे पर पहुंचे थे...
कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बताया... और इसका असर अब दिखाई भी दे रहा है... LAHDC के चुनाव में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप कर दिया है... और सबसे बड़ी बात तो ये कि दूसरे नम्बर पर कांग्रेस की सहयोगी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस आई है...
बीजेपी के हिस्से करारी हार आई है.... पार्टी मुश्किल से खाता खोल पाई है.. डेवलेपमेंट काउंसिल की 26 सीटों के लिए 4 अक्टूबर को मतदान हुआ था... कुल 77.62 प्रतिशत वोटिंग हुई... चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने गठबंधन किया है...
अभी तक 23 सीटों के परिणाम सामने आए हैं... जिसमें से 16 सीटों पर कांग्रेस और 5 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस को जीत मिली है... बीजेपी और निर्दलीय को सिर्फ एक—एक सीट पर जीत मिली है... आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अलग होकर केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाख के कारगिल में पहला स्थानीय चुनाव है... और इसमें कांग्रेस की सत्ता तय हो गई है...
नई परिषद 11 अक्टूबर से पहले गठित होने वाली है.. काउंसिल में बहुमत का आंकड़ा 14 हैं और कांग्रेस पहले ही 16 सीट जीत चुकी है... गठबंधन के साथ ये संख्या 21 हो गई है... जबकि अभी भी तीन सीटों के परिणाम आने बाकी हैं... और रुझानों में तीनों ही सीटों पर कांग्रेस—एनसी गठबंधन आगे चल रहा है... लद्दाख की इस जीत को भारत जोड़ो यात्रा और विपक्ष की मजबूती का संकेत बताते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा... बेशक राष्ट्रीय मीडिया बीजेपी की हार को जगह नहीं देगा... लेकिन जो परिणाम सामने आए हैं उसमें साफ है कि चुनाव में बीजेपी का सफाया हो गया है...
दरअसल बीजेपी के लिए ये बड़ी हार इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद ये चुनाव उसका लिटमस टेस्ट माना जा रहा था... और इसमें बीजेपी को करारी हार मिली है...
फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने दी प्रतिक्रिया
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एलएएचडीसी चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी को जीत की पूरी उम्मीद है, लेकिन अभी सभी नतीजों का इंतजार कर लेना चाहिए। वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी कारगिल चुनाव पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को कारगिल में अपनी जीत दर्ज करते देखकर खुशी हो रही है। 2019 के बाद यह पहला चुनाव है और लद्दाख के लोगों ने खुलकर अपना मत जाहिर किया है।


