Top
Begin typing your search above and press return to search.

शहरीकरण में प्लास्टिक व ई-कचरा का निस्तारण बड़ी समस्या : वीके सिंह

बेस्ट आफ वेस्ट आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोगी परिकल्पना है

शहरीकरण में प्लास्टिक व ई-कचरा का निस्तारण बड़ी समस्या : वीके सिंह
X

गाजियाबाद। बेस्ट आफ वेस्ट आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोगी परिकल्पना है। जिसे अमली जामा पहनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए। आज बढ़ती जनसंख्या, तेजी से हो रही है शहरीकरण एवं आधुनिक दैनिक दिनचर्या में प्लास्टिक पॉलिथिन तथा ई-कचरा का निस्तारण एक बड़ी समस्या है। जिसका समाधान हम सबको मिलकर करना होगा। तभी हम अपने गावों व शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बना सकते है।

स्थानीय रामलीला मैदान कविनगर में आयोजित कचरा समाधान महोत्सव में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने आम लोगों से यह आह्वान करते हुए जनपद में इस अनूठे महोत्सव का आयोजन करने तथा बेस्ट आफ वेस्ट की परिकल्पना को मूर्तरूप देने के लिए किए जा रहे अभिनव प्रयास के लिए जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी की सराहना की।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी गाजियाबाद का यह प्रचार जनपद ही नहीं अन्य जनपदों के बाहर भी एक उदाहरण बने ताकि आम लोगों में कचरा निस्तारण के प्रति जागरूकता फैले तथा देश व प्रदेश स्वच्छ एवं सुन्दर बने। सिंह ने कहा कि आज यहां विभिन्न संस्थाओं स्कूल, कालेजो, उद्योगों तथा स्थानीय निकायों व विभिन्न विभागो द्वारा कचरा की रिसाइक्लिग करके उपयोगी बनाने हेतु स्टालों में प्रदर्शित किए जा रहे माडलों से सीख लेने की आवश्यकता है।

जो लोग भी इस महोत्सव में आये है वह इससे सीख लेकर स्वयं अपने घरों में निकलने वाले कचरा का निस्तारण करें तथा अन्य लोगों को भी बताये ताकि महोत्सव का आयोजन सार्थक बने।

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि गाजियाबाद शहर व जनपद को साफ एवं सुंदर बनाने के लिए जिला प्रशासन, जीडीए व नगर निगम निरन्तर प्रयास करता रहा है। प्रयासों के दौरान महसूस किया गया कि आम व्यक्ति की सहभागिता एवं कचरा की रिसाइक्लिंग करके इसे उपयोगी बनाकर ही सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सकता है। इस लिए आम आदमी में जागरूकता लाने एवं इसमें जन सहभागिता सुनिष्चित करने के लिए यह आयोजन करने का विचार किया गया।

खुशी की बात है कि इसमें जनपद के सभी विभागों संस्थाओ, विद्यालयों एवं जागरूक नागरिकों का सहयोग प्राप्त हुआ और कचरा निस्तारण महोत्सव का आयोजन आज शुरू हुआ। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की वह दो दिन तक चलने वाले इस महोत्सव कचरा समाधान हेतु स्टालों में लगाये गए प्रदर्शन व प्रयोगों को देखे व उनका अपने घर व मोहल्ले में प्रयोग करके सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनायें।

केन्द्रीय मंत्री बीके सिंह आज के कचरा निस्तारण महोत्सव के मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में विधायक डॉ. मन्जू सिवाच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृश्ण, मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, नगर आयुक्त सीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र

सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि आज के इस महोत्सव में कचरा निस्तारण की विधियों एवं माडल को प्रदर्शन करने के लिए 112 स्टाल लगाये गए हैं। कार्यक्रम के धारावी वैण्ड द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गई। कचरा समाधान हेतु विशेष विशेषज्ञों द्वारा वर्कशाप में उपयोगी जानकारी दी गई।जिलाधिकारी द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया। तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अन्य आगन्तुकों एवं महोत्सव में भाग लेने वाली संस्थाओं व विभागो का आभार व्यक्त किया गया।

इससे पूर्व आज प्रात: ऐलीवेडेड रोड पर रनफार क्लीन एण्ड ग्रीन गाजियाबाद मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें 6 हजार से अधिक स्कूली बच्चो एवं 2000 से अधिक आम लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य देश के बच्चों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करना है जिससे वह स्वंय भी सफाई पर ध्यान दे तथा सफाई के संदेश को अपने घर पास पड़ोस में भी दें।इस अवसर पर सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि सफाई के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए अच्छा आयोजन है नगर के लोगों को इस मुहिम में सहभागी बनना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन बेसिक षिक्षा विभाग की श्रीमती पूनम शर्मा ने किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it