बडे -बडे गड्ढे लोगों की मौत का कारण बन रहे: स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
ज्योतिष एवं द्वारकाशारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने नर्मदा नदी मे जिस गति से रेत का उत्खन्न हो रहा है

नरसिंहपुर। ज्योतिष एवं द्वारकाशारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने नर्मदा नदी मे जिस गति से रेत का उत्खन्न हो रहा है उस पर अपनी पीडा व्यक्त करते हुए आज कहा कि पेड लगा देने से नर्मदा की रेत उत्खन्न की क्षतिपूर्ति संभव नहीं है।
स्वामी स्वरूपानंद ने मुंगवानी के गाडरवारा खेडा ग्राम पंचायत के सिद्धेश्वर घट पर एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पानी के अंदर से जिस गति से मशीनो से रेत की निकासी हो रही है उससे बडे बडे गड्ढे लोगो की मौत के कारण बन रहे है। शंकराचार्य ने कहां कि देश मे स्वच्छता का बडा ढिढोरा पीटा जा रहा है, मगर उसका कोई असर देखने को नही मिल रहा है। भारत देश तब स्वच्छ बनेगा जब यहां से भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का अंत होगा।
शंकराचर्य ने कहां कि भारत में जो संस्कारहीनता की भावना बढ रही है उसके पीछे मूल कारण है कि स्कूलों में बच्चों को धर्म की शिक्षा प्रदान नही कराई जा रही है। स्कूल काॅलेजो मे रामायण महाभारत की शिक्षा दिलाने की व्यवस्था की जाए। आज धर्म की शिक्षा देने के लिए नेता गण आ रहे है जबकि धर्म की शिक्षा धर्माचार्य ही दे सकते हैं, नेता नहीं।


