ओडिशा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, भाजपा नेता गिरफ्तार
ओडिशा के बालनगीर में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता और दो अन्य लोगों को अाज गिरफ्तार किया

बालनगीर। ओडिशा के बालनगीर में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता और दो अन्य लोगों को अाज गिरफ्तार किया।
सूत्रों ने बताया कि बालनगीर सदर और बेलपाडा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर सुदाम महालिंग नामक एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और नकदी बरामद की। विस्फोटक की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है। इसके अलावा 2.32 लाख रुपये नकदी भी बरामद की गयी।
पुलिस ने सुदाम को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की और उसके आधार पर भाजपा की कांताबंजी नगर इकाई के प्रमुख मुरालीलाल अग्रवाल और उनके पुत्र महेश को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि इस विस्फोटक को पत्थर के खदान में विस्फोट के लिए रखा गया था लेकिन पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इसका नक्सलवादियों से कोई संभावित संबंध तो नहीं है।


