भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, अब खत्म हो जाएगी ट्रेनों में एसी-3 इकोनॉमी श्रेणी
रेलवे बोर्ड का ट्रेनों में सस्ती वातानुकूलित एसी-3 इकानॉमी श्रेणी का पिछले साल शुरू किया गया प्रयोग सफल नहीं हुआ है

- विंध्यवासिनी त्रिपाठी
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड का ट्रेनों में सस्ती वातानुकूलित एसी-3 इकानॉमी श्रेणी का पिछले साल शुरू किया गया प्रयोग सफल नहीं हुआ है। जिसके चलते इसे अब खत्म कर एसी-3 में बदलने का फैसला लिया गया है। साथ ही इसका किराया भी बढ़ाकर एसी-3 के बराबर कर दिया जाएगा।
बतादें कि रेलवे बोर्ड ने पिछले साल सितम्बर 2021 को ट्रेनों में एसी-3 इकोनॉमी श्रेणी को शुरू किया था। जिसका किराया एसी-3 श्रेणी से कम रखा गया था। लेकिन 14 महीने बाद ही यह व्यवस्था नाकाम साबित हुई और इसे खत्म कर देने का फैसला ले लिया गया। अगले चार महीने में यह श्रेणी पूरी तरह एसी-3 में बदल दी जाएगी।
अभी तक यह व्यवस्था थी कि जो यात्री सस्ती वातानुकूलित यात्रा करना चाहते थे,उनके लिए एसी-3ई श्रेणी में टिकट बुक कराने की सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन अब यह व्यवस्था उपलब्ध नहीं होगी। अभी से ही कई ट्रेनो में यह सुविधा खत्म हो गई है और इस श्रेणी में टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक अगले चार महीने में यह सुविधा सभी ट्रेनों में खत्म हो जाएगी और एसी-3ई को पूरी तरह एसी-3 में बदल दिया जाएगा। एसी-3ई में सामान्य एसी-3 कोच के मुकाबले पैर फैलाने की सुविधा कम होती है। जहां एसी-3 में 72 बर्थ होते हैं,वहीं एसी-3ई में 83 बर्थ बनाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में 11,277 एसी-3 कोचों के मुकाबले 463 एसी-3ई कोच हैं। इसलिए इन्हें तय समय मेंबिना किसी असुविधा के एसी-3 में बदल दा जाएगा।


