राफेल सौदे में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ : सिंधिया
मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राफेल एयरक्राफ्ट सौदे को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस सौदे में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राफेल एयरक्राफ्ट सौदे को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस सौदे में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है।
श्री सिंधिया ने आज यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा संसद में राफेल डील का मामला उठाए जाने के बाद प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री द्वारा दिए गए बयानों में विरोधाभास है। हालांकि वे इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए कि बयानों में क्या विरोधाभास है।
श्री सिंधिया ने हाल में तीन मूक बधिर लड़कियों द्वारा भोपाल के छात्रावास संचालक के विरुद्ध दुष्कर्म और प्रताड़ना के दर्ज कराए गए मामले पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि यह मामला सामने आने से मध्यप्रदेश शर्मसार हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की छात्राएं, युवतियां, महिलाएं आज असुरक्षा के माहौल में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।


