Top
Begin typing your search above and press return to search.

टिकट घोषणा के बाद बिंद्रानवागढ़ में भाजपा को बड़ा झटका

टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व जिला जिला अध्यक्ष भागीरथी मांझी ने थामा आप का हाथ, भाजपा से पार्टी से दिया इस्तीफा

टिकट घोषणा के बाद बिंद्रानवागढ़ में भाजपा को बड़ा झटका
X

गरियाबंद । भाजपा में प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद पार्टी के भीतरखाने कोहराम मचा हुआ है। टिकट नही मिलने से नाराज पार्टी के संभावित दावेदार पार्टी का दामन छोडऩे लगे है। इसी कड़ी में जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा के बाद नाराज चल रहे पूर्व जिला अध्यक्ष तथा भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश भागीरथी मांझी ने बुधवार को भाजपा का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। बिंद्रानवागढ़ से टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल भागीरथी मांझी के पार्टी छोडऩे से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। आप में शामिल होने से पहले आज सुबह ही मांझी ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष को अपना इस्तीफ़ा सौंपा।

आम आदमी में शामिल होने के बाद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भागीरथी मांझी ने कहा कि देवभोग से भाजपा में इस बार क्षेत्रीय और नए चेहरे की मांग की जा रही थी लेकिन पार्टी ने इसे अनदेखा कर दिया। पार्टी में मेरे कार्यकर्ताओं और स्थानीय समर्थकों के भावनाओं की कदर करते हुए मैंने आम आदमी पार्टी में जाने का निर्णय है। उन्होंने कहा कि मैंने देवभोग के लोगो को आवाज सुनी है, आगे पार्टी के उच्च नेतृत्व से चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी। वही, भागीरथी मांझी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही आप मांझी को प्रत्याशी घोषित करेगी। हालाकि इसे लेकर किए गए सवाल में उन्होंने चुप्पी साध ली।

उल्लेखनीय है कि डेढ़ दशक पहले कांग्रेस से भाजपा में आये भागीरथी मांझी बीते 12 सालो में भाजपा के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों में आसीन रहें। वे नवगठित जिले गरियाबंद के पहले जिला अध्यक्ष रहे। 2013 में उन्हें पार्टी ने अध्यक्ष बनाया था। उनके नेतृत्व में पार्टी ने 2013 के विधानसभा चुनाव में जिले के

दोनों ही विधानसभा में जीत दर्ज की थी इसके अलावा 2014 के आम चुनाव में भी पार्टी को दोनों विधानसभा में लीड मिली थीं। इसके बाद बीते 6 सालो से लगातार मांझी भाजपा में अनुसूचित जाति मोर्चा में प्रदेश के उपाध्यक्ष रहे। साथी जिला वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके। मांझी के आप में जाने से भाजपा को देवभोग में एक बड़े वोट बैंक में नुकसान हो सकता है।

ज्ञात हो कि भाजपा में टिकट वितरण के बाद लगातार कई सीटों पर असंतोष देखने को मिल रहा है। जिले में पहली सूची में में राजिम से रोहित साहू के प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के बाद भी इसी तरह के स्थिति देखने को मिली थी। एक दर्जन से ज्यादा पार्टी पदाधिकारी और दावेदार कर रोहित साहू को टिकट देने के विरोध में सामने आ गए थे। सूची जारी होने तक इनका विरोध भी जारी रहा है हालांकि इनमें से किसी ने भी ना पार्टी का दामन छोड़ और ना ही किसी दूसरी पार्टी में जाने के संकेत भी दिए। लेकिन भाजपा के अभेद किला माने जाने वाली बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में टिकट घोषणा के बाद से जमकर विरोध की लहर देखने को मिल रही है। टिकट घोषणा के 24 घंटे के बाद ही भागीरथ मांझी ने पार्टी दामन छोडऩे का ऐलान कर दिया और अगले कुछ घंटो में ही आप में शामिल हो गए।

बाबा का भाजपा में नही हो लगा उदय

इसके अलावा भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं बाबा उदयनाथ का भी पार्टी में इस बार उदय नहीं हो पाया। टिकट घोषणा से नाराज बाबा उदय नाथ ने भी पहले पार्टी से अलग हटने का मन बना लिया था, उनके भी आम आदमी पार्टी या दूसरे दल में शामिल होने के खबर सूत्रों के हवाले से मिलती रही है। लेकिन अभी वे शांत है। फिलहाल चर्चा है कि बाबा उदयनाथ भीतर खाने से इस चुनाव में भागीरथी मांझी का ही समर्थन करेंगे। इसके अलावा राजनीतिक जानकारों का कहना है कि संभवत टिकट कटने से नाराज विधायक डमरूधर पुजारी, टिकट के अन्य दावेदार हरलन ध्रुवा भी अंदरखाने से उनकी मदद कर सकते है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it